सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए कोई बिज़नेस शुरू न करें।
ग्राहकों को एक अच्छी प्रोडक्ट या सेवा देकर, अपने काम के माध्यम से इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम भी कुछ प्रदान कर सकें, ऐसी उमदा भावना भी रखो।
बिज़नेस की कुछ अवस्था में यह संभव है की अपेक्षित लाभ न मिले, या पैसे खोने भी पडें।
ऐसे मुश्किल समय में थकाव महसूस होगा।
ऐसी अवस्था में अगर पैसों के अलावा भी कोई आकर्षण होगा, कोई उमदा भाव होगा, कोई प्रेरणा होगी, तो टिक पाएंगे। और यदि आप बिज़नेस में टिके रहते हैं तो आपको भी पैसे मिलेंगे।
(Expert advice to GROW your business wherever you are, whenever you want.