मार्केटिंग सफल कब मानी जाती है?
ग्राहक की जरूरतों को अच्छी तरह से जानना, उन्हें समझना और उन्हें हमारी प्रोडक्ट या सर्विस से ऐसे संतुष्ट करना की जिससे वह ग्राहक के जीवन का हिस्सा बन सके, और ग्राहक सहज रूप से बार बार उसे खरीदने लगे।
अगर हमारी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए हमें हर बार प्रयास करना पडता है, तो उसका मतलब है की हमारी मार्केटिंग कमजोर है।
(Expert advice to GROW your business wherever you are, whenever you want.